पटना(PATNA): ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से कुल 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसमें से 21 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से और 29 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान किए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सांत्वना देने के साथ सहायता राशि का चेक भी सौंपेंगे.
शहादत को सरकार का सलाम
राज्य सरकार ने शहीद की शहादत को अति सम्मानजनक और प्रेरणादायक बताते हुए उनके परिवार को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह सहायता सरकार की शहीदों के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है.
इम्तियाज को सच्चे देशभक्त और वीर सपूत के रूप में याद कर रहा है देश
शहीद मोहम्मद इम्तियाज, बिहार के छपरा जिले के निवासी थे और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में वीरगति को प्राप्त हुए. पूरे राज्य में इस खबर के बाद शोक की लहर है और इम्तियाज को एक सच्चे देशभक्त और वीर सपूत के रूप में याद किया जा रहा है.
Recent Comments