टीएनपी डेस्क(TNPDESK): मुंबई में रसुखदार नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देश में बवाल मचा है.बाबा की हत्या के बाद अब सलमान खान भी खतरे की तलवार लटक रही है.इन सब के बीच अब बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने तल्ख टिप्पणी की है. सीधे तौर पर हिजड़ों की फौज बता दिया साथ ही कानून अनुमति दे तो लॉरेंस को खत्म करने की बात कही है. इस बयान के बाद अब सियासी बवाल मच गया है.

दरअसल शनिवार को देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या बांद्रा में कर दी गई.सवाल पुलिस पर भी उठने लगा. आखिर किसी की हत्या सुरक्षा घेरे में रहने के बावजूद कैसे हो गई. यह सवाल तो तरफ उठ रहा है लेकिन इस बीच अब सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर पुलिस और सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है. पप्पू यादव ने लिखा “यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा”

 

इस पोस्ट के बाद कई प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. आखिर पप्पू का इशारा किधर है. हिजड़ा मुंबई पुलिस या फिर महाराष्ट्र सरकार पर है.पप्पू यादव हिजड़ा किसे बता रहे है. जिस तरह से पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में सवाल उठाया है. यह साफ है कि सियासी घमाशान मचने वाला है. एक रसुखदार नेता के साथ साथ बॉलीवुड से तालूख रखने वाले शख्स की हत्या हुई है.इससे दहशत में बॉलीवुड भी है.