पटना(PATNA): चुनाव में उतरने की अकटलों के साथ ही पवन सिंह फिर से चर्चा में आ गए. पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे मामले पर पवन सिंह ने फिर से हमला बोला है. और गंभीर आरोप लगाया. पवन सिंह ने एक एक बिन्दु पर अपनी बात मीडिया के सामने रखा और कहा कि ज्योति ने उनके इज्जत को उछाला है मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. ज्योति चुनाव के समय ही क्यों आई फिक्र थी तो पहले भी आ सकती थी.
इस बयान के बाद ज्योति सिंह ने भी एक भावुक पोस्ट करते हुए पवन पर सवाल उठा दिया. ठीक है मान लेती हु में अभी आई हु लेकिन आपको मुझ से रिश्ता नहीं रखना था तो लोकसभा चुनाव के दौरान क्यू बुलाए. दीपक भैया से बोल कर मांग में सिंदूर क्यू किए. आपके लिए सिंदूर मजाक हो सकता है मेरे लिए नहीं हो सकता. एक औरत के लिए उसका सिंदूर उसकी ताकत होती है जो आपने मुझे काराकाट में होटल में अपने पूरे परिवार के सामने किए थे ये भी बोल दीजिए झूठ है भगवान इन्साफ करेंगे.
अब थोड़ा पीछे चल कर इस विवाद को समझ लेते है. बीते दिन एक वीडियो ज्योति ने पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया कि पवन सिंह के घर गई तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया. साथ ही पुलिस बुला कर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद ही पवन सिंह ने अब पूरे मामले में अपनी बात मीडिया के सामने रखा है. और पत्नी के साथ चल रहे विवाद पर खुल कर बोले है

Recent Comments