TNP DESK- भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार में बहू-बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और दुर्गति को लेकर आज एक अहम कदम उठाया. वे जन सुराज अभियान के संस्थापक और समाजसेवी प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचीं. मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका राजनीति में आने या चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.
ज्योति सिंह ने बताया कि यह मुलाकात पूरी तरह सामाजिक सरोकारों से जुड़ी थी और इसका राजनीति या चुनावी टिकट से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं बिहार की बेटियों की स्थिति को लेकर चिंतित हूं और चाहती हूं कि उनकी आवाज़ उठे. प्रशांत किशोर से मेरी यही चर्चा हुई.”
वहीं, प्रशांत किशोर ने भी इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ज्योति सिंह ने मुझसे न तो किसी राजनीतिक पद की मांग की और न ही चुनावी टिकट की बात की.वे बिहार की बेटियों के लिए कुछ करना चाहती हैं. मैं बिहार की हर बेटी की मदद के लिए हमेशा खड़ा हूं.”
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते वे चर्चा में रही हैं. अब सामाजिक मुद्दों को लेकर उनकी सक्रियता और प्रशांत किशोर से मुलाकात ने एक नई बहस को जन्म दिया है, हालांकि फिलहाल उन्होंने चुनावी राजनीति से खुद को दूर रखने का संकेत दिया है.

Recent Comments