रांची (RANCHI) : कांग्रेस पार्टी ने रांची के धुर्वा स्थित पुराने विधानसभा मैदान में 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद हैं. रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. सरकार ने खुद माना है कि यह खुफिया विफलता थी और कहा है कि वे इसमें सुधार करेंगे. खड़गे ने सवाल उठाया कि अगर सरकार को खतरे की जानकारी थी, तो पहले से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी. इसी वजह से उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सवाल किया कि जब आपको सब कुछ पहले से पता था, तो आपने जम्मू-कश्मीर में खुफिया, सुरक्षा, पुलिस और सीमा बल को पहले क्यों नहीं बताया.