टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लाल रंग की कुर्ती, ब्लू कलर का जींस, हाथ में घड़ी और एक ब्रांडेड पर्स. बस यही पहचान है उस लाश की, जो घनी आबादी वाले गांव के बाहर रविवार की सुबह मिली. कहां की है, कैसे मौत हुई, हत्या है या आत्महत्या सब अबूझ पहेली बनी है. मगर पुलिस का दावा है कि जल्द ही सबकुछ सुलझा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि चतरा जिले के पत्थलगड्डा में रविवार की सुबह एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह लाश परसोनिया के ढाब नदी के पास खेत में मिली है. आसपास के लोगों ने जब देखा तो इसकी जानकारी गांव वालों को दी. गांववालों की सूचना पर यहां पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी है. फिलहाल इसे चतरा सदर अस्पताल में रखा गया है.

पुलिस के अनुसार, महिला लाल रंग की कुर्ती और ब्लू रंग की जींस पहनी हुई है. हाथ में घड़ी और एक ब्रांडेड पर्स भी मिला है. लोगों की मानें तो महिला किसी संभ्रांत परिवार की लगती है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. इसके बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.