धनबाद(DHANBAD): विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परिसर में झारखंड के पुरोधा विनोद बिहारी महतो की आदमकद  प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को हो गया.  राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनावरण किया.   इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में झारखंड की प्रगति संतोषजनक नहीं है.  इसमें आमूल चूल परिवर्तन की जरूरत है.  यूनिवर्सिटी केवल डिग्री नहीं बांटे  बल्कि सेंटर आफ एक्सीलेंस बने. झारखंड लोक सेवा आयोग यहां की यूनिवर्सिटी में खाली पदों को भरने में तेजी लाये. 

 राज्य सरकार को भी इस पर नजर रखनी चाहिए.  वह  कुलाधिपति की जिम्मेदारी निभा रहे है. उच्च शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विनोद बाबू झारखंड के लिए हमेशा सम्माननीय रहेंगे. जब तक यह झारखंड राज्य है, तब तक विनोद बाबू रहेंगे.  उनके योगदान को भुलाया  नहीं जा सकता.  उनके प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर वह अभिभूत है.  

यहां के लोगों को, बच्चों को विनोद बाबू से  प्रेरणा मिलती रहेगी. बता दे कि  विनोद बाबू के नाम पर यूनिवर्सिटी तो बन गया था ,लेकिन परिसर में उनकी प्रतिमा नहीं थी.  प्रतिमा लगभग एक  साल से बनकर तैयार थी.  लेकिन अनावरण की प्रतीक्षा की जा रही थी.  आज वह दिन भी आ गया और विनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण भी हो गया. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो