टीएनपी डेस्क: मशहूर शो हाउस अरेस्ट के होस्ट और एक्टर एजाज खान पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि एजाज खान ने शादी और अपने शो हाउस अरेस्ट में कास्ट करने का झांसा देकर युवति से ज़बरदस्ती संबंध बनाए है. बता दें कि इससे पहले भी एजाज खान पर उनके शो हाउस अरेस्ट पर अश्लीलता फ़ैलाने को लेकर FIR दर्ज की जा चुकी है. दअरसल, एज़ाज़ ने शो के दौरन एक महिला प्रतियोगी को कपडे उतारने को कहा था जिसके बाद एजाज खान पर केस दर्ज किया गया था. इससे पूर्व भी साल 2018 में एजाज खान पर ड्रग्स के मामले एजाज खान जेल गए हैं।.
वही बलात्कार मामले की घटना 25 मार्च की बताई जा रही है. युवती का कहना है कि एजाज खान ने उन्हें पहले हाउस अरेस्ट शो में कास्ट करने की बात कही थी. उसके बाद शूटिंग के दौरान अचानक एजाज खान ने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया था. युवति ने भी हां कर दी थी, पर उसके बाद अचानक एक दिन एजाज ने युवति को उनके घर जाने का ऑफर दिया और घर ले जा कर एजाज खान ने युवति से शारीरिक संबंध बनाया. युवती का कहना है कि उसके बाद भी कई बार एजाज खान ने युवति के साथ शारिरिक संबंध बनाया है.
आपको बताते चले कि एजाज़ खान पहले से भी शादी शुदा है, और उनका एक बेटा भी है. एजाज की पत्नी का नाम एंड्रिया खान है वही उनके बेटे का नाम अलेक्जेंडर खान है. इस बात की दलील पर एजाज खान ने युवती से ये कहा था कि उनके धर्म में 4 शादियां की जा सकती हैं. बताते चले की एज़ाज़ खान पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 63, 64(2M), 69 और 74 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
रिपोर्ट: श्रेया
Recent Comments