टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज यानि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जैसे ही खुला कि इसने उड़ान भरना शुरू कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध और उसके बाद युद्ध विराम का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है. सेंसेक्स खुलते ही 81000 के पार कारोबार करता दिखाई दिया है. पिछले शुक्रवार को इसमें बड़ी गिरावट देखी गई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के कारण शेयर बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा था. सेंसेक्स निफ़्टी में गिरावट दर्ज की गई थी. शुक्रवार को BSE Sensex ने 80334. 81 से फिसलते हुए 78968 के स्तर पर पहुंचा. दिन भर रेड जोन में कारोबार करता रहा हालांकि मार्केट क्लोज होते होते इसकी गिरावट कुछ कम हुई थी. एनएसई निफ्टी ने भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद होने पर 265.80 अंक की गिरावट के साथ 24008 पर बंद हुआ था.

सीजफायर का शेयर बाजार पर साफ दिखा असर

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की बुनियाद पिछले 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला के समय पड़ गई थी. तभी से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखा जा रहा था. 6 और 7 में की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. नौ स्थान पर एयर स्ट्राइक किया गया. चार दिनों तक युद्ध होता रहा.शनिवार शाम को युद्ध विराम की घोषणा हुई. उसके बाद आज सोमवार को जब बाजार खुला तो इसका असर दिखा. युद्ध विराम की घोषणा से बाजार को मजबूती मिली है.