पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ के हिरणपुर बाजार के थानापाड़ा मोहल्ले में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया.जहा 26 वर्षीया बिंजु देवी, जो आकाश साह की पत्नी थीं, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.मासूम उम्र, अधूरे सपने और एक तीन साल के बच्चे की ममता.सब कुछ एक पल में खत्म हो गया.घर में फैली खामोशी अब पूरे मोहल्ले में मातम बनकर गूंज रही है.सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.ससुराल पक्ष का कहना है कि बिंजु ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन यह दावा मायके वालों की चीखों में खो गया.
पढ़ें क्या है मायके पक्ष का आरोप
मायके पक्ष का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है.उनका कहना है कि बिंजु को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा था. बिंजु की शादी 6 नवम्बर 2021 को हुई थी। तीन साल का मासूम बेटा अब मां की ममता से वंचित हो गया है.घटना स्थल पर पहुंचे बिंजु के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.बिंजु की मां बेसुध होकर बार-बार बस यही कहती रही मेरी बिटिया तो बस खुश रहना चाहती थी.आखिर उसका क्या कसूर था?
पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी है
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.इस दर्दनाक घटना ने पूरे हिरणपुर को झकझोर कर रख दिया है. हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है आखिर बिंजु की मौत के पीछे सच्चाई क्या है?
रिपोर्ट-नंदकिशोर किशोर

Recent Comments