देवघर (DEOGHAR) : राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बस, ट्रक, टोटो एवं टेंपो संघ के साथ बैठक की गई. राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. ऐसे में श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर देवघर शहरी क्षेत्र में विधि एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने तथा अत्यधिक भीड़ को देखते हुए देवघर शहरी क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात के दबाव को कम करने के लिए यातायात व्यवस्था के सरलीकरण एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर बस, ट्रक, ऑटो, टोटो मालिक संघ के साथ विस्तृत चर्चा की गई.

प्रशासनिक पदाधिकारी विभिन्न संघों के सुझावों से अवगत हुए तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिए. देवघर जिला प्रशासन ने मेले के दौरान देवघर शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए भारी वाहनों के आगमन को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. भारी वाहनों के रूट का निर्धारण कर दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए भी निर्धारित रूट लाइन बनाई गई है.

इस मैप के जरिए देखें नो एंट्री जोन

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा