टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रिश्तों को कलंकित कर देने वाला खौफनाक डबल मर्डर केस गुजरात के सूरत से सामने आया है. यहां साली से शादी करने की जिद में एक जीजा ने अपनी साली और साले की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी संदीप घनश्याम गौर फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

यह दिल दहला देने वाली घटना उधना थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित साई जलाराम सोसायटी की है. जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय संदीप गौर अपनी पत्नी वर्षा और तीन बच्चों के साथ इसी घर में रहता था. कुछ दिन पहले साले निश्चय कश्यप, साली ममता कश्यप और सास शकुंतला देवी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से सूरत आए थे. वे भाई की शादी की खरीदारी के सिलसिले में यहां ठहरे हुए थे.

घटना की रात सभी लोग घर में मौजूद थे. उसी दौरान संदीप ने साली से शादी की इच्छा जताई. यह सुनते ही परिवार के सभी सदस्य हैरान रह गए और नाराज हो उठे. मामूली बातों ने जल्द ही झगड़े का रूप ले लिया. गुस्से में आकर संदीप ने रसोई से चाकू उठाया और अचानक ताबड़तोड़ वार करने लगा.

हमले में साली ममता और साले निश्चय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास शकुंतला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि संदीप और साली के बीच WhatsApp पर बातचीत होती थी, जिससे उनके रिश्ते और हत्या की वजह के कई राज सामने आने की संभावना है.

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूरत पुलिस की डीसीपी डॉ. कानन देसाई ने बताया कि आरोपी संदीप गौर की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को रवाना किया गया है. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग अब भी यह सोचकर सहमे हुए हैं कि प्यार के नाम पर कोई इतनी भयावह वारदात कैसे कर सकता है.