टीएनपी डेस्क: हर साल काफी संख्या में शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ की कठिन यात्रा पर निकलते हैं. अमरनाथ की यह कठिन यात्रा कल यानी 3 जुलाई शुरू हो रही है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया. अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना हो चुका है. यात्रा कल यानी 3 जुलाई से शुरू होगी. यात्रा का समापन 9 जुलाई को होगा. श्रद्धालु बलटाल और पहलगाम के रास्ते से पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंचेंगे.
इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. साथ ही जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था उनके लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है.
जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तैयारी की पूरी समीक्षा की
बता दें कि अमरनाथ यात्रा को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए. जम्मू- कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तैयारी की पूरी समीक्षा कर ली है.
क्या- क्या खास इंतजाम हुए हैं
अमरनाथ यात्रा की तैयारी काफी पहले से शुरू हो गई थी.इस यात्रा को लेकर सभी मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.अतिरिक्त सुरक्षा बल पूरे रास्ते में तैनात किए गए हैं.सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की करीब 600 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है, जो यात्रा सुरक्षा के लिए अब तक की सबसे बड़ी तैनाती है. यात्रा के पूरे रूट पर सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी इंतजाम किया गया है. डॉक्टरों की विशेष टीम को भी लगाया गया है. एंबुलेंस का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है.किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है.
Recent Comments