टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु वाले लाभुकों को अब तक दो बार तीन माह की किस्त दी जा चुकी है. अब लाभुकों को अप्रैल की किस्त का इंतजार है. जानकारी के अनुसार 15 मई से पहले करीब 43 लाख लाभुकों को दो माह की किस्त के रूप में 5,000 रुपये जारी करने की तैयारी में विभाग कर रहा है.
आपको बता दें कि अपात्र लाभुकों की जांच और बैंक खातों में गड़बड़ी के बाद होली से पहले करीब 38 लाख लाभुकों को तीन माह की किस्त दी गयी थी. शेष 18 लाख लाभुकों की जांच अभी जारी है. आधार सीडिंग का काम जोरों पर जिला स्तर पर आधार सीडिंग का काम तेजी से चल रहा है. इसके लिए विशेष कैंप लगाकर खातों को अपडेट किया जा रहा है. रांची में 29 अप्रैल को एक दिवसीय कैंप लगाया गया, जबकि कई अन्य जिलों में आधार सीडिंग का काम का काम चल रहा है.
इन महिलाओँ को नहीं मिलेगा मंईयां योजना को लाभ
- इस योजना की राशि उन महिलाओं को नहीं दी जाएगी, जिनके परिवार के सदस्य इनकम टैक्स देते हैं
- जिन महिलाओं के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में है, तो भी उन्हें ये योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- जिनका खाता ईपीएफ में है यानि इम्पलॉई प्रोविडेंड फंड में है और पैसा इसमें कटकर जा रहा है, उन्हें भी इस योजना का फायदा हेमंत सरकार नहीं देगी.
- जिन परिवारों में कोई सदस्य पूर्व या वर्तमान सांसद, विधायक है, उन्हें भी मंईयां सम्मान योजना की मासिक राशि नहीं दी जाएगी.
- जिन महिलाओं को पेंशन मिलती है य फिर उनके पति को पेंशन मिल रहा है उन्हें भी इस योजना से दूर रखा जाएगा.
- जो महिलाएं अन्य सामाजिक योजनाओं का लाभ उठा रही है, उन्हें भी इसका फायदा नहीं मिलेगा.
- अगर किसी का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें भी इस योजना से हटाया जा सकता है.
Recent Comments