टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कार्टून देखना हर बच्चे को पसंद होता है आप सभी ने अपने बचपन में कार्टून ज़रूर देखा होगा. जिसमे सबसे मशहूर टॉम एंड जेरी का किरदार था.जब टॉम एंड जेरी एक दूसरे के पीछे पड़ते थे तब भी मजा आता था और जब वह लोग एक दूसरे से प्यार और दोस्ती निभाते थे तब भी मजा आता था. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे रियल के टॉम एंड जेरी एक दूसरे के साथ जंग करते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली चूहे पर थप्पड़ों की बरसात कर देती है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है टॉम एंड जेरी का वीडियो
वैसे तो चूहे बिलियों से डरते है लेकिन टॉम एंड जेरी में जेरी टॉम पर भारी पड़ता था.वही वायरल वीडियो में बिल्ली चूहे पर भारी पड़ रही है.वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि कैसे कोने में चूहा दुबका हुआ है और बिली थप्पड़ की बरसात कर रही है.इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी निकाल रही है. जिस तरह से बिल्ली एक के बाद एक थप्पड़ मारती जा रही है उसको देख कर लोग इसे काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे है.बिल्ली और चूहे का ये वीडियो काफी मजेदार है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
चुपचाप अत्याचार सह रहा था चूहा
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि बिल्ली चूहे को थप्पड़ मारती है और चूहा बेबस होकर सहता रहता है और परेशान होकर वह अपने मुंह को दीवार की तरफ घुमा लेता है ताकि बिल्ली उसे छोड़ कर चली जाएगी लेकिन बिल्ली भी कहां मानने वाली थी उसने थप्पड़ बरसाना नहीं छोड़ा.वही इस नजारे को दूर खड़ी एक दुसरी बिल्ली भी देख रही थी लेकिन उसके बीच में पडने की हिम्मत नहीं की.शायद वह यही सोच रही होगी कि दो लोगों के झगड़ों में मैं क्यों पडु.
बिली चूहे के इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे है
वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है.28 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये तो असली टॉम एंड जेरी का रीमेक है’, तो दूसरे यूजर ने भी मजाक में लिखा, ‘चूहे ने जरूर बिल्ली का दूध चुराया होगा, तभी इतनी मार पड़ी’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इस बिल्ली को तो रेसलिंग फेडरेशन में भेज देना चाहिए

Recent Comments