टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बिहार की एक शिक्षक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमे वह टीटीई के साथ बहसबाजी करती हुई नजर आ रही है.मामला यह है कि टीचर बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ गई थी और जब टीटीई ने उनसे सवाल किया तो वह उसके साथ ही उलझ गए और उसकी गला काटने तक की बात कहने लगी.मामला पिछले कुछ दिनों से गर माया हुआ था वही इस मामले में और एक नया मोड़ तब आया जब टीटीई और शिक्षक का एक और नया वीडियो सामने आया.

टीटीई ने अपनी पूरी बात वीडियो के जरीये बताई है

दअरसल जब टीचर टीटीई के साथ बहसबाजी कर रही थी तो टीटीई ने अपनी पूरी बात वीडियो के जरीये बताई अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसको लोग काफी ज्यादा शेयर कमेंट कर रहे है. वही इस वीडियो के आने के बाद मामला पूरी तरीके से साफ हो चुका है.आखिर मामला क्या था. वीडियो में बार-बार टीचर टीटीई को फंसाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है और यहां TTE उससे कह रहा है कि मैडम आप प्लीज मुझसे दूर होकर बात करें और आप प्लीज यहां से चले जाए क्योंकि आपके पास वैध टिकट नहीं है.

"मेरे घर में मां बहन है लेकिन तुम्हारे जैसी नहीं है"

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि टीटीई वीडियो बना रहा है और वीडियो में वह दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन उसकी आवाज सुनाई दे रही है वह बार-बार टीचर को इस दौरान दूर रहने की बात कर रहा है लेकिन टीचर उसके ऊपर चढे चली जा रही है वही उसकी बदतमीजी को बढ़ता देख टीटीई वहां पर मौजुद यात्रियों से कुछ कहने की बात करता है लेकिन वहां बैठे लोग कुछ भी नहीं कहते है.वही महिला कहती है कि आपके घर में मां बहन नहीं है क्या, इस पर TTE कहता है कि मेरे घर में मां बहन है लेकिन तुम्हारे जैसी नहीं है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो को एक्स पर @DeepikaBhardwaj नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.जिसको अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.लोग इसको काफी ज्यादा शेयर कर रहे है. वीडियो पर कमेंट करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है.एक यूजर ने लिखा कि लड़कों को फसाना काफी आसान है आप देख रहे हैं वीडियो में कैसे लड़का पीछे हट रहा है लेकिन लड़की चढ़े जा रही है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा है कि प्लीज कोई इस लड़की के खिलाफ FIR करवाओ यार.