टीएनपी डेस्क: कोलकाता के ईडन गार्डन में 7 मई खेले जा रहे कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मैसेज आया. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल को बम से उड़ने की धमकी मिली. इस धमकी के बाद आईपीएल के दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही कोलकाता पुलिस एक्टिव हो गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ईडन गार्डन की सुरक्षा बढ़ा दी है. पूरे स्टेडियम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वही मामले की जांच भी जारी है.

आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल 2025 के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. बीसीसीआई ने 8 मई को दिल्ली कैपिटल vs पंजाब किंग्स मैच को धर्मशाला में कराने की मंजूरी दी थी लेकिन 11 मई को होने वाले मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स मैच को धर्मशाला से अब वानखेड़े में शिफ्ट किए जाने की खबर सामने आ रही है. मुंबई पंजाब मैच के लिए भी नई तारीख तय किए जाने की संभावना है.