टीएनपी डेस्क - रात्रि के 8 बजे का समय काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. पीएम मोदी के लिए अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं रात को 8 बजे की हैं. एक बार फिर आज सोमवार को प्रधानमंत्री 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. 

देश की जनता को कुछ खास बताने का प्रयास करेंगे

प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ विशेष जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात 8 बजे पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगे.  प्रधानमंत्री से उम्मीद की जा रही है कि वे लोगों को बताएंगे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौके पर यह कहा कि जिन्होंने जघन्य घटना को अंजाम दिया है उन्हें मिट्टी में मिला देंगे.

6 और 7 मई की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान के क्षेत्र वाले नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया.उसके बाद पाकिस्तान भारत के सिविलियन क्षेत्र में हमला करना शुरू कर दिया. गोलीबारी शुरू कर दी ड्रोन से हमले किए जाने लगे.चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान की के बीच युद्ध होता रहा शनिवार शाम 5 बजे सेट फायर यानी युद्ध विराम की घोषणा हुई. भारत का दावा है कि उसने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सामरिक प्रतिष्ठानों को तबाह कर दिया है. 9 एयरबस को भी निशाना बनाया गया है. इसके अतिरिक्त रावलपिंडी में भी घुसकर भारतीय सेवा ने कार्रवाई की है। समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन के बारे में तथ्य परख जानकारी देंगे.

रविवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर तीनों सेना के प्रमुख और सीडीएस के साथ बैठक की थी. आज सोमवार को भी उन्होंने बैठक कर ताजा जानकारी ली. समझाया जा रहा है कि आज रात 8 बजे देश की जनता के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध और उसके उपरांत युद्ध विराम की परिस्थितियों की जानकारी देंगे.