गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार के गोपालगंज जिले में एक दुखद घटना हुई है. जहां मकान की छत ढलाई से पहले बिजली करेंट के चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी की है.वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. हादसा होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
पढ़ें घटना की वजह
मृतक मजदूरों की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी ठेकेदार नसरूदीन मियां (55 वर्ष), नीरज कुमार (30 वर्ष) और बलिराम सिंह (48 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं झुलसे हुए जितेंद्र सिंह का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि लूहुसी गांव में सुरेश यादव के मकान की छत की ढलाई के लिए काम चल रहा था. इस दौरान छत तक मिक्सर मशीन को बिजली आपूर्ति करने के लिए तार जोड़ा जा रहा था. तभी अचानक करंट फैल गया और काम में जुटे सभी कामगार इसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
अस्पताल में तीनो ने तोड़ दिया दम
परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.घटना के बाद उचकागांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. वहीं, डीएम पवन कुमार सिन्हा ने इस पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
Recent Comments