टीएनपी डेस्क - आज वैसाखी पूर्णिमा है. यह काफी महत्वपूर्ण माना जाता है‌. वैशाखी पूर्णिमा के मौके पर लोग विशेष पूजा पाठ करते हैं. आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म भी हुआ था.  बौद्ध धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व रहा है. हिंदू धर्म के लिए भी वैशाखी पूर्णिमा का विशेष महत्व है. आज के दिन भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है. चंद्रमा मजबूत होता है और जीवन की समस्याएं दूर होती है.

बौद्ध धर्म के लिए वैशाखी पूर्णिमा का खासा महत्व

बौद्ध धर्म के लिए वैशाखी पूर्णिमा का विशेष महत्व रहा है. बुद्ध भगवान का जन्म बुधवार को ही हुआ था. उन्हें ज्ञान की प्राप्ति भी बुधवार को ही हुई थी और महापरिनिर्वाण भी यानी संसार को आज ही के दिन उन्होंने त्याग किया था.
बौद्ध धर्मावलंबी बड़ी संख्या में आज के दिन बिहार के बोधगया पहुंचते हैं‌. बोधि वृक्ष की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु से बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म को मानने वाले गया जिले के बोधगया पहुंचते हैं.

जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर बुद्ध पूर्णिमा को लेकर बड़ा इंतजाम किया जाता है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की भी विशेष पूजा होती है. मंदिरों में आज स्नान के बाद पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. पंचांग के हिसाब से वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 मई की शाम 6.55 से हुई 12 मई को शाम 6 तक शुभ मुहूर्त है. इसलिए 12 में को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है. आज के दिन दान पुण्य किया जाता है. प्रातः काल स्नान के बाद भगवान सूर्य देव को अर्घ देना चाहिए आज के दिन शिव की भी पूजा होती है. भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. दान पुण्य भी किया जाता है.