TNP DESK बॉलीवुड के फेमस सुपरस्टार वरुण धवन अपने अपकमिंग मूवी 'बॉर्डर 2' में युद्ध नायक होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. साथ ही इसे जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग झांसी के बबीना कैंटोनमेंट में जनवरी 2025 में शुरू हो चुकी है.
फिल्म की कहानी
फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें एक सैनिक अपने 27 साल पुराने वादे को निभाने के लिए फिर से लौटता है. फिल्म बॉर्डर 2 में देशभक्ति, बलिदान और वीरता की एक अलग ही भावना देखने को मिलेगी.
फिल्म में बहादुर मेजर का रोल निभाएंगे वरुण धवन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन 'बॉर्डर 2' में युद्ध नायक होशियार सिंह दहिया का रोल प्ले करेंगे. बता दें होशियार सिंह दहिया को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद कर्नल का पद दिया गया था और उनकी हिम्मत ,बहादुरी,और देशभक्ति के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
फिल्म बॉर्डर 2 में वरुण धवन ने रोल करने के लिए दो महीने तक की तैयारी
जानकारी के अनुसार जनवरी 2050 में 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू होने से पहले, वरुण धवन ने अपने रोल के लिए दो महीने तक लगातार जोरदार तैयारी की थी.जहां तैयारी के बीच वह भारतीय सेना के अफसरों से मिले, अपने लुक के लिए डिजाइनर शीतल शर्मा के साथ कॉस्ट्यूम ट्रायल किए और सेना दिवस पर भारतीय सैनिकों के साथ समय बिताया, जहां उन्होंने उनके अनुभवों के बारे में जाना और समझा. इस अपडेट के बाद की बॉर्डर 2 में वरुण धवन नजर आएंगे ये जानकार फैंस काफी ज्यादा खुश हुए.
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज़
फिल्म में सनी देओल एक बार फिर मेजर कुलदीप सिंह की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि दिलजीत दोसांझ एक एयरफोर्स अधिकारी और अहान शेट्टी एक नेवी कमांडर का रोल निभाएंगे. बता दें बॉर्डर 2' को 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे के शुभ अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा
फिल्म के गाने और टीज़र
फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें सोनू निगम की आवाज़ में "संदेशे आते हैं" की कुछ पंक्तियां सुनाई देती हैं. वहीं वरुण धवन की आवाज़ में "दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती हैं सब छोड़कर आता हूं' देखने को मिला. यह टीजर देखने के बाद फैंस अब काफी ज्यादा एक्साइट है मूवी के लिए
'बॉर्डर 2' भारतीय सेना के साहस और बलिदान की कहानी को लोगों तक पहुंचने और उन्हें मेहसूस करने का एक कोशिश है. फिल्म के रिलीज़ का इंतजार फैंस को एक बार फिर देशभक्ति की भावना से भर देगा.
Recent Comments