टीएनपी डेस्क: अभी पूरे देश में नवरात्रि की धूम चल रही है. चारों तरफ लोग माता की भक्ति में डूबे हुए हैं. अलग-अलग जगह पर गरबा का भी प्रोग्राम रखा गया है. सभी कोई अलग-अलग तरीके से नवरात्रि को सेलिब्रेट कर रहे हैं . इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गरबा डांस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इसलिए चर्चा में है क्योंकि गरबा खेलते वक्त एक युवा हाथ में किताब लेकर पढ़ते हुए भी नजर आ रहा है. अब आईए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से ....

दरअसल अभी नवरात्रि में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांडिया डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल यह वायरल वीडियो एक गरबा प्रोग्राम का है. वीडियो में देखा जा रहा है कि गरबा कार्यक्रम में बहुत सारे लोग पहुंचे हैं और सभी गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में एक लड़का भी नजर आता है जो ग्रुप में गरबा खेल रहा है लेकिन इसके साथ ही वह कुछ ऐसा कर रहा है जिसके कारण उसका वीडियो वायरल हो गया.  वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि लड़का के एक हाथ में किताब है और वह किताब को पढ़ते हुए गरबा खेल रहा है.  सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंकिता नाम की यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है कि पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ लेते हैं. यह सच हो गया इस वीडियो को खूब सारे लाइक और कमेंट्स भी मिले हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी इस वीडियो पर दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब आप डांस करने के लिए पैदा हुए हो लेकिन आपको जबरदस्ती पढ़ाई करनी पड़े तो दूसरे ने लिखा कि यह का का स्टूडेंट नजर आ रहा है नवंबर में अटेम्प्ट की तैयारी चल रही है. एक यूजर ने लिखा पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए तो दूसरे ने लिखा कि ऐसे ही बच्चे पढ़ाई करके फेल भी होते हैं. जब आप अपने माता-पिता से वादा करते हैं कि आप समूह अध्ययन के लिए अपने दोस्त के घर जा रहे हैं