रांची(RANCHI) : हूल दिवस के दिन सिदो कान्हु की धरती भोगनाडीह में जमकर बवाल हुआ. इस बवाल के बाद अब चौकाने वाला खुलासा सामने आया है. जिसमें इस साजिश की तैयारी करीब 10 दिन से चलने की बात कही गई है. पुलिस का दावा है कि आदिवासियों के बीच हथियार और कई सामान बांटे जा रहे थे. जिससे भोगनाडीह में माहौल खराब हो जाए. साथ ही इसकी आँच आस पास के इलाकों में भी फैले. इस सब के पीछे राजनीति पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी का हाथ बताया जा रहा है. खुद इसका खुलासा गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने किया है.
गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भोगनाडीह में कार्यक्रम के पहले बरहेट बोरियो क्षेत्र में हथियार और धोती साड़ी बांटे जा रहे है. इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में खलल डालने की तैयारी की गई है. इसकी सूचना पर गोड्डा जिला में कई थाना की पुलिस को अलर्ट किया गया. डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई. जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों के पास से हथियार और धोती साड़ी बरामद किए गए है.
गिरफ्तार सुधीर कुमार जमशेदपुर के रहने वाले है. लेकिन 20 तारीख से ही साहिबगंज जिले के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे थे. गिरफ्तार दोनों युवक राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते है. एक विशेष राजनीतिक दल का सोशल मीडिया भी हैंडल करते है. साथ ही अन्य कई गतिविधि में शामिल रहते है. सुधीर कुमार जमशेदपुर और गणेश मण्डल ओडिशा के रहने वाले है. जांच में जानकारी मिली है कि चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया एकाउंट भी हैंडल करते है. अब रिमांड पर लेकर आगे और जानकारी ली जाएगी. इनके साथ और भी कई लोग शामिल है. जो भाग गए है सभी की गिरफ़्तारी के बाद और भी जानकारी सामने आएगी.
Recent Comments