बेतिया(BETTIAH):बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले के नरकटियागंज के पंडई चौक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां ग्रामीणों ने बैटरी चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंडई चौक इलाके में एक किसान के यहां से बैटरी चोरी की शिकायत मिली थी. ग्रामीणों को शक था कि इस चोरी में दो स्थानीय युवक शामिल हैं, जिनमे से एक युवक बिजली मिस्त्री बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर रस्सी से पेड़ में बांधा और फिर सरेआम पिटाई शुरू कर दी.

वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक पेड़ से बंधे हुए हैं और कई लोग उन्हें डंडों से पीट रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. स्थानीय थाना पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.

कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर भीड़ के हाथों कानून अपने हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई है. बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के आरोपियों की इस तरह पिटाई न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवाधिकारों का भी गंभीर हनन है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे चोरी के आरोपी हों या कानून अपने हाथ में ना ले.