टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड शिक्षा विभाग एक बार फिर अजीबोगरीब फरमान जारी कर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र-छात्राएं पहले 12वीं की मासिक परीक्षा देंगे, उसके बाद वे 11वीं की वार्षिक परीक्षा देंगे. अब इसका सारा भार बच्चों पर पड़ गया है कि वो पहले 11वीं की परीक्षा की तैयारी करें या 12वीं के मासिक टेस्ट की.
बताते चलें कि झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य के सरकारी स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसमें 12वीं के छात्रों की मासिक मूल्यांकन परीक्षा 5 और 6 मई को होनी है. वहीं, 10 दिन पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं की वार्षिक परीक्षा (20-22 मई तक) लेने की तिथि तय की है. ऐसे में विद्यार्थी असमंजस में हैं कि वे 12वीं का मासिक टेस्ट दें या 11वीं की वार्षिक परीक्षा की तैयारी करें.
जैक ने 11वीं की परीक्षा भी 20-22 मई तक कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया, जबकि 21 मई के बाद सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो रही है. ऐसे में गर्मी की छुट्टी में भी 11वीं की परीक्षा के लिए 789 संस्थान खुले रहेंगे.
Recent Comments