टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बागपत ज़िले के गांगनौली गांव से आई यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे इलाके को सन्न कर गई है. एक शांत गांव में स्थित मस्जिद के भीतर हुई यह ट्रिपल मर्डर की वारदात ऐसी थी, जिसने इंसानियत को झकझोर दिया. एक मां और उसकी दो नन्हीं बेटियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने जो सच्चाई उजागर की, उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. रिपोर्ट के अनुसार, मौलाना इब्राहीम की पत्नी इसराना के सिर पर हथौड़ी से कई वार किए गए, जिससे उनकी खोपड़ी तक चटक गई. गले पर छुरी से वार के निशान भी पाए गए. वहीं उनकी दोनों बेटियां सुमैय्या और सोफिया के सिर पर दो-दो गहरे घाव मिले, जो उनकी मौत का कारण बने.
पूरी वारदात की शुरुआत एक मामूली विवाद से हुई थी. बताया जा रहा है कि मौलाना इब्राहीम ने मस्जिद में तालीम लेने वाले दो किशोरों को पढ़ाई में लापरवाही बरतने पर डांटा और हल्की पिटाई की थी. इसी बात को लेकर दोनों किशोरों के मन में बदले की आग भड़क उठी. अगले ही दिन, जब मौलाना घर पर नहीं थे, तो वे हथौड़ी और छुरी लेकर मस्जिद पहुंचे और अंदर मौजूद इसराना और उनकी दो बेटियों पर निर्ममता से हमला कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज ने वारदात का सच सामने ला दिया. वीडियो में दोनों नाबालिगों को मस्जिद में प्रवेश करते, कैमरे बंद करते और दो घंटे बाद बाहर निकलते हुए देखा गया. इसी सबूत के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया.
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि तीनों मौतों का कारण सिर में लगी गहरी चोटें हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी और छुरी बरामद कर ली है. इस दर्दनाक घटना के बाद गांगनौली गांव पर सन्नाटा छा गया है. लोग अब भी डरे-सहमे हैं. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले. वहीं, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा और पीड़ित मौलाना से मिलकर संवेदना व्यक्त की.

Recent Comments