टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई कॉमेडी वीडियो होते हैं, जो लोगों को लोटपोट होकर हंसने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ वीडियो ऐसे चौंकाने वाले होते हैं की जिन्हें देख कर लोग सिर पर ही हाथ रख देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख कर हर कोई सोच में पड़ गया है. इस वायरल वीडियो में एक 5 से 6 साल का बच्चा अपनी ही मां को सिर पर बैट से मार रहा है. क्योंकि, उस बच्चे की मां की गलती बस इतनी सी थी की उन्होंनें अपने बेटे के हाथ से मोबाइल छीन कर उसके हाथ में किताब थमा दिया था.

मां के फोन छीनने पर बच्चे को आया गुस्सा 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 5 से 6 साल का बच्चा मजे से बैठ कर फोन यूज कर रहा है. लेकिन उसकी मौज यहीं खत्म हो जाती है जब उसकी मां आकर उससे फोन छीन उसके हाथ में किताब पकड़ा देती है. ऐसे में मां के डाटने पर बच्चा पढ़ने तो बैठ जाता है लेकिन उसके दिमाग में कुछ और ही कारस्तानी चल रही होती है. बता दें कि, इस वीडियो में जब मां फोन छीनकर बच्चे के पास ही जमीन पर बैठ कर किसी से बात करने लगती है तब बच्चा चुपचाप अपनी जगह से उठकर पास में रखे बैट को उठाता है और पीछे से अपनी मां के सिर पर दे मारता है. जिसके बाद मां वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है. वहीं, मां के गिरते ही बच्चा उनके हाथ से फोन निकालकर खुद चलाने लगता है.

स्क्रिप्टेड है यह वायरल वीडियो 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं और अपने अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह भी दे रहे हैं. हालांकि, यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. आइडियाज फैक्ट्री नाम के फेसबूक पेज पर शेयर इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि, यह वीडियो केवल मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है. वहीं, पेज ने इस वायरल वीडियो को डिलीट कर दिया गया है. लेकिन यह वीडियो अब तक कई वॉट्सऐप ग्रुप्स में शेयर हो चुका है और लोग अपने रिश्तेदार और दोस्तों को बच्चों को लेकर आगाह कर रहे हैं.     

भले ही यह वीडियो नकली हो लेकिन ये बहुत जल्द सच भी हो सकता है. क्योंकि, आज के समय में बच्चों के हाथ में किताब दिखाई दे न दे लेकिन फोन जरूर दिखाई दे देता है. पेरेंट्स इस चीज को लेकर कितना भी अपने बच्चों पर गुस्सा कर लें या उन्हें फोन से दूर कर दें पर कहीं न कहीं बच्चों में फोन की आदत लगवाने वाले भी पेरेंट्स ही होते हैं. खुद काम में बिजी है बच्चों को फोन दे दिया, बच्चा रोया नहीं की उसे फोन दे दिया, बच्चा खाना नहीं खा रहा उसे फोन दिखा कर खिला रहे हैं. ऐसे में बच्चों में फोन की लत न लगे तो फिर क्या हो.