टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली पार्टी कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष के लिए जल्द चुनाव करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया के लिए आज यानी 22 सितंबर को पार्टी ने अधिसूचना जारी कर दिया है. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक होगा. चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसका परिणाम दो दिन बाद यानी 19 अक्टूबर को आयेगा.
कांग्रेस पार्टी पर भाजपा लगातार परिवारवाद का आरोप लगाती है. ऐसे में माना ये जा रहा है कि 24 साल बाद कांग्रेस को गैर-गांधी अध्यक्ष मिल सकता है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस बार अपना नामांकन भी नहीं भरेंगे. चलिए आपको बताते हैं कि नए अध्यक्ष की रेस में कौन-कौन हैं फिलहाल आगे.
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)
अशोक गहलोत कांग्रेस के नए अध्यक्ष की रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बुधवार को दिल्ली पहुंचे और सोनिया गांधी से दो घंटे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए जहां उनकी जरूरत होगी, पीछे नहीं हटेंगे. अगर पार्टी के लोग मुझे चाहते हैं, उन्हें लगता है कि अध्यक्ष पद या सीएम पद पर मेरी जरूरत है, तो मैं मना नहीं कर सकता. ऐसे में चर्चा ये भी है कि अगर अशोक गहलोत को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाएगा तो सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
शशि थरूर (Shashi Tharoor)
शशि थरूर कांग्रेस के बड़े नेता और गांधी परिवार के काफी वफादार माने जाते हैं. ऐसे में पार्टी उनके नाम पर ही विचार कर रही है. शशि थरूर साल 2009 से ही लोकसभा सांसद हैं और उनकी पकड़ देश के सभी राज्यों में है. ऐसे में शशि थरूर के नाम पर भी चर्चा काफी है.
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi)
कांग्रेस इस बार गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है लेकिन इसी बीच कई राज्यों के इकाई ने राहुल गांधी को प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया है. बता दें कि कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु समेत कुछ अन्य राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के लिए पहले ही प्रस्ताव पारित कर दिया है.
Recent Comments