टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हम सभी को बचपन में पढ़ाया जाता है कि जंगल का राजा शेर होता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसको देखकर ऐसा भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि 10 बब्बर शेरों को एक हाथी ने ढेर कर दिया और उनकी हवा टाइट कर दी. वैसे तो जंगल का राजा शेर ही होता है लेकिन शांत मन वाले हाथी को सामने शेर की कोई औकात नहीं होती है. जब वह अपने ऊपर आता है तो सभी को ढेर कर देता है. वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है हाथी और शेर का वीडियो

वायरल वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते है कि एक पेड़ के नीचे 10 शेरों का झुंड आराम फरमा रहा है. वहीं एक मदमस्त हाथी उधर से झुमता हुआ चल रहा है. जैसे ही हाथी की आहट शेरों को लगती है उनकी नींद टूट जाती है और फिर वह होता है जो किसी को उम्मीद नहीं होती है. कहा जाता है कि शेर कभी किसी से डरता नहीं है लेकिन जैसे ही हाथी सामने आता है 10 शेरों का झुंड इधर-उधर भागने लगता है. ऐसा लगता है मानो भूत देख लिया हो. गजराज और शेरों के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है लोगों से काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.

वीडियो पर लोग जमकर कर रहे है कमेंट 

इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पर@discoverp.kcom नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसने तहलका मचा दिया है अब तक इसको मिलियन व्यूज मिल चुके है तो वहीं लोग इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर कमेंट भी कर रहे है. कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा, जंगल का राजा भी डर के मारे थर्र-थर्र कांपने लगा. दूसरे ने कहा, गजराज को देखते ही भीगी बिल्ली बन गए.