टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी के “नागिन” बन जाने के डर से जिला अधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंच गया. मामला महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है.

जानकारी के अनुसार, मेराज नाम के व्यक्ति ने ज़िला मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रात में उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आ जाता है. मेराज का कहना है कि उसकी पत्नी रात के समय फुफकारने जैसी आवाजें निकालती है, अजीब हरकतें करती है और उसे धमकाती है कि वह उसे “नागिन” बनकर डंस लेगी.

पीड़ित पति ने बताया कि वह इस डर के कारण कई रातों से ठीक से सो नहीं पा रहा है. मेराज ने यह भी कहा कि उसने स्थानीय पुलिस को कई बार शिकायत दी, लेकिन उसकी बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. इस अनोखी फरियाद को सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए और मामले की जांच के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.

पति मेराज की इस शिकायत ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों को भी हैरान कर दिया. समाधान दिवस के दौरान मौजूद अफसरों ने पहले तो इसे मज़ाक समझा, लेकिन जब शिकायतकर्ता ने गंभीरता से अपनी बात रखी, तो ज़िला मजिस्ट्रेट ने इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए. 

ज़िला मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद ने पुलिस को तत्काल मामले की जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि शिकायत चाहे जैसी भी हो, प्रशासन का दायित्व है कि हर नागरिक की समस्या सुनी जाए और उसकी सच्चाई की जांच की जाए. 

वहीं सीतापुर पुलिस ने भी शिकायत की पुष्टि की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें एक व्यक्ति की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे फुफकारती है. शिकायत की जांच की जा रही है.”

ग्रामीणों के अनुसार, मेराज की पत्नी नसीमुन पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही है. कुछ लोगों का कहना है कि उसे किसी चिकित्सक के पास ले जाने की ज़रूरत है, जबकि कुछ ग्रामीण इस घटना को अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं.