रांची (RANCHI) – कोरोना  एक बार फिर डराने लगा है. वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार ने देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं झारखंड सरकार भी अपने स्तर पर बैठकों के जरिए इससे निबटने के लिए कमर कस रहीं. इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई निर्देश जारी किए हैं.

टीकाकरण में होगी तेजी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नए वेरिएंट और दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे केसेज देखते हुए कई निर्देश जारी किए हैं. मंत्री ने जहां पूरे राज्य में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, वहीं ट्रेनों और घरेलू उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों की जांच के लिए के लिए खास तैयारी करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि त्यौहारों के कारण टीकाकरण अभियान राज्य प्रभावित हुआ था, पर अब इसमें फिर तेजी लाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति क्या है और अस्पतालों में इस बाबत कैसी तैयारी है जैसे मसलों की समीक्षा होगी. मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की वकालत की है ताकि कोरोना का नए वेरिएंट ओमीक्रॉन देश में घुसपैठ नहीं कर सके.