रांची(RANCHI) : कोरोना के नए वेरिएन्ट ओमीक्रॉन को लेकर लोगों में एक बार फिर डर का माहौल पैदा हो गया है. इसी बीच रातू काठीटाड़ की 24 वर्षीय महिला कोरोना पाज़िटिव पाई गई है. महिला को रिम्स के न्यू ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में दो कोरोना के मरीज भर्ती हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की एक्टिव संख्या 127 पर पहुंच गई है. वहीं 13 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि देश में तब तक ओमिक्रोन के कुल 21 मामले सामने हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. बाहर से आनेवाले सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट भी करवाया जा रहा है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments