रांची (RANCHI) - रांची रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच के दौरान एक 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बता दे कि ये महिला केरल की रहने वाली हैं. जो केरल से रांची के लिए यात्रा कर रही थी. इसी बीच जब वो रांची रेलवे स्टेशन पहुंची तो स्टेशन परिसर में हुए कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद इसकी सूचना रिम्स प्रबंधक को दी गयी. वहीं थोड़ी ही देर में रिम्स की एम्बुलेंस महिला को लेकर रवाना हुई. बता दें कि केरल से आयी इस महिला को रिम्स न्यू ट्रामा सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हैं. खबर लिखने तक महिला के परिवार का पता नहीं चल पाया.
सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग
रांची रेलवे स्टेशन में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. बता दें कि रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में पहले से दो कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से लगातार राज्य से बाहरी इलाकों से आने वाले लोगो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह , रांची डेस्क
Recent Comments