टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - अब देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए MP सरकार ने ये फैसला लिया है. इसके साथ ही MP में अब रात 11बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. हालांकि अच्छी खबर ये है कि मध्यप्रदेश में अभी तक ओमिक्रोन के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा पहले से ही सख्ती बरती जा रही है.  बता दें कि सीएम ने कहा है कि ऐसा अनुमान है की जल्द ही MP में भी Omicron के केस सामने आ सकते हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. आगे की स्थिति को देखते हुए सरकार आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर और भी कदम उठा सकती है.


रिपोर्ट:समीक्षा सिंह, रांची डेस्क