जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर पूरे राज्य में कोरोना संक्रमितों की अचानक बढ़ती संख्या में कोरोना के तीसरे लहर की आहट दिख रही है. पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में कोरोना के 43 नए मामले आए. इसके मद्देनज़र पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. डीसी सूरज कुमार ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन हर कदम उठाने को तैयार है.
पार्क-बाजार में टेस्टिंग
एहतियातन डीसी सूरज कुमार ने पार्को, बाजारों समेत सार्वजनिक स्थलों में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू करवा दिया है. बकौल डीसी, ऐसी जगहों पर कोविड संक्रमिति के रहने पर रोग के फैलाव का अधिक डर है. ऐसे में टेस्टिंग को लेकर सख्ती बरती जा रही है. डीसी ने लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने और भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने की अपील की है.
होम आईसोलेशन की सुविधा नहीं
उपायुक्त सूरज कुमार ने ताकीद कर दी है कि कोविड positive होने पर होम आईसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी. स्पष्ट कहा कि कोविड संक्रमित होने पर सेंटर में जाकर ही इलाज कराना होगा. अगर संक्रमित व्यक्ति इस मामले में सहयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की जाएगी.
अस्पताल मुस्तैद
डीसी ने बदले हालात में विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया. द न्यूज़ पोस्ट की जमशेदपुर ब्यूरो हेड अन्नी अमृता ने से खास बातचीत के दौरान डीसी ने कहा कि कोविड से जूझने के लिए जमशेदपुर के प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों ने रणनीति बनाई है. कहा कि लोगों को टीका लेने के लिए प्रात्साहित किया जा रहा. 15 से 18 साल तक के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू हो रहा है तो इसके लिए भी तैयारी की जा रही. मीडिया आदि माध्यमों से लोगों को अवेयर किया जाएगा.
Recent Comments