टी एन पी डेस्क (TNP DESH) - देश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी हैं. आये दिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की खबर सामने आ रही हैं. कोरोना की तीसरी लहर के बीच भारत सरकार द्वारा सोमवार, 10 जनवरी 2022, से देश के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Vaccine) की तीसरी खुराक देने के अभियान की शुरुआत कर दी गई है. दुनिया भर के देशों में वैक्सीन की इस तीसरी खुराक को बूस्टर डोज (Booster dose ) और प्रिकॉशन डोज ( Precaution dose ) के नाम से जाना जा रहा हैं. बूस्टर डोज़ वही लोग ले सकते हैं जो कोरोना वैक्सीन के पहले दो खुराक ले चुके हैं. कोरोना की तीसरी डोज़ यानी बूस्टर डोज या प्रिकॉशन डोज ईमूनिटी ( immunity ) बढ़ाने का काम करेगी. जो आपके शरीर को कोरोना से लड़ने में मदद करेगी. लेकिन आप ये तीसरी डोज़ दूसरी डोज़ के नौ महीने बाद ही ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात में पिछले दिनों कहा था कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को, जिनमें हार्ट डिजीज, डायबिटीज, किडनी की बीमारी के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियां हैं, तो उन्हें सबसे पहले प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है कि अपने डॉक्टर की सलाह पर ही लोग प्रिकॉशन डोज लें.
किशोरों में खास उत्साह
भारत सरकार ने देश में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन्स को डोज़ ऑफ़ vaccination देने के साथ कोरोना के पहले डोज़ देने की शुरुआत की थी. जिसके बाद ये वैक्सीन teenagers को उपलब्ध कराई गई. जिसमें 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को वैक्सीन दिया गया. वहीं Teenagers ने भी बढ़-चढ़कर वैक्सीन की खुराक ली है. बता दें कि 3 जनवरी से अब तक यानी 9 जनवरी 2022 तक 2.2 करोड़ वैक्सीन की डोज बच्चों को लग चुकी है. अब कोरोना की तीसरी डोज देने की प्रक्रिया हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल के उम्र से उपर के नागरिकों के साथ शुरु की गई है.
Co-WIN App पर करें registration
कोरोना या ओमीक्रॉन संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज़ लेने के लिए आप केंद्र सरकार के Co-WIN App पर जा कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसका रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी से शुरू किया जा चुका हैं. तीसरी डोज़ के पहले phase में हेल्थ वर्कर (Health Workers), फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) और 60+ नागरिकों को vaccinate किया जायेगा.
बूस्टर डोज़ guidelines-
1. फ्रंटलाइन वर्कर्स (स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारी) और कोमोरबिडिटी (गंभीर रूप से बीमार लोगों) वाले वरिष्ठ नागरिक तीसरी खुराक (प्रिकॉशनरी डोज) या booster doses of vaccines ले सकते हैं.
2. सरकार ने कहा है कि अगर आप प्रिकॉशनरी डोज लेना चाहते हैं, तो डॉक्टर से पहले परामर्श ले लें, लेकिन डॉक्टर के प्रमाण पत्र की कोई अनिवार्यता नहीं है. यानी डॉक्टर के प्रमाण के बगैर भी लोग वैक्सीन की तीसरी खुराक ले सकते हैं.
3. आपने अगर दोनों खुराक ले ली है, तो दूसरी खुराक के नौ महीने बाद ही आपको तीसरी खुराक लेनी चाहिए.
4. आपने अब तक जो वैक्सीन लगवायी है, तीसरी डोज में भी वही वैक्सीन लगेगी. यानी अगर आपने कोवैक्सीन की दोनों खुराक ली है, तो तीसरी खुराक भी कोवैक्सीन की ही आपको लगेगी. अगर आपने कोविशील्ड की दोनों खुराक ली है, तो तीसरी खुराक में भी आपको कोविशील्ड ही मिलेगी.
5. तीसरी खुराक लेने जा रहे हैं, तो अपने साथ कोई भी एक identification card ज़रुर रखें. जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.
6. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में ही सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की तीसरी डोज मिलेगी.
Recent Comments