टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 22 जनवरी को रांची के बीस सेंटर में किशोरों की वैक्सीनेशन होनी है. अगर आप या आपके परिजन वैक्सीनेशन की कैटेगरी में आते हैं, और वैक्सीनेशन कराना चाहते हैं,  तो इनमें से अपने सुविधाजनक सेंटर का चयन कर लें.

  • हटिया रेलवे स्टेशन
  • सीआरपीएफ
  • सीआईएसएफ
  • जीपीएस पिस्का मोड़
  • अशोक नगर
  • हीनू यूनाइटेड क्लब
  • एटीआई कैंपस, मोरहाबादी
  • रोटरी क्लब
  • गवर्मेंट प्राइमरी स्कूल, धुर्वा
  • संत लुइस प्राइमरी स्कूल
  • एसडीए मिशन, बरियातू
  • झारखंड हाईकोर्ट कैंपस
  • स्पेशल सेशन फुटबॉल स्टेडियम
  • आईटीआई ट्रेनिंग सेंटर
  • गर्वर्मेंट हाई स्कूल, हटिया
  • डॉन बास्को स्कूल
  • एदलहातू देवी मंडप
  • फ्लाई हाई स्मार्ट एकेडमी बरियातू
  • एसएसवीएम धुर्वा