लोहरदगा (LOHARDAGA) : कोरोना से बचाव को लेकर सरकार विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन लोहरदगा में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो कुछ अलग अंदाज में ही लोगों का वैक्सीनेशन करा रहे हैं. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो और डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा के साथ पूरा प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम अब डोर टू डोर पहुंच कर लोगों का वैक्सीनेशन करा रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है. लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो विभिन्न गांव में पहुंच कर लोगों के घर जा कर उनसे वैक्सीन के प्रति जानकारी ले रहे हैं. दरवाजे पर जाने के बाद उपायुक्त पूछ रहे है क्या आपने वैक्सीन लिया अगर जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है तो साथ मौजूद  स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा वैक्सीन लगवा रहे हैं .

हैलो ! घर में कोई हैं, जिला प्रशासन आपके दरवाजे पर आया है 

हैलो ! घर में कोई है. बाहर निकलिए.. देखिए आपके घर के दरवाजे पर लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो और डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा साथ ही पूरी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम खड़ी है.. अरे आपलोग.. आप लोग अचानक कैसे हमारे दरवाजे पर आए सर.. डीसी ने पूछा आपने कोविड का वैक्सीन लिया.. नहीं सर मैंने नहीं लिया.. तो लीजिए.. मैं हूं लोहरदगा डीसी और मेरे साथ है सिविल सर्जन  डीडीसी.. कोई भी परेशानी नहीं होगी.. लोगों को यह विश्वास दिलाते आजकल लोहरदगा के डीसी और प्रशासनिक पदाधिकारी साफ तौर पर प्रखंड प्रखंड क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं.

शनिवार को किस्को प्रखंड के नारी नवारी इलाके में जाकर लोगों के घर घर में पहुंचकर उन्हें वैक्सीन  लेने की अपील की. डीसी ने कहा कि खुद की सुरक्षा और परिवार के साथ साथ समाज के लिए कोविड वैक्सीन लेना काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए आप भयभीत न हों और अफवाहों पर ध्यान ना दें और निसंकोच रूप से वैक्सीन लें. डीसी के प्रयास से लंबे समय से वैक्सीन नहीं लेने वाले लोग वैक्सीन लेने को तैयार हो रहे हैं.  लोहरदगा में वैक्सीनेशन बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है. लोगों के अंदर का भय और संकोच दूर करते हुए DC दिलीप कुमार टोप्पो के द्वारा वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत पूर्ण कराने की दिशा में नित्य कार्य किया जा रहा है.

रिपोर्ट : गौतम लेनिन (लोहरदगा)