टीएनपी डेस्क (( TNP DESK ) : देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट XE के बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्र सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक कर हालात की समीक्षा की है और दवाओं एवं इलाज के लिए अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता पर नजर रखने का निर्देश भी दिया है.
टीकाकरण अभियान तेज करने का निर्देश
बैठक में अधिकारियों को टीकाकरण अभियान को तेज करने और हर जरूरतमंद तक टीका पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में सफल टीकाकरण अभियान के बदौलत ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर दूसरी लहर की तुलना में कम भयावह साबित हुई है.
रिपोर्ट : किक्की सिंह
Recent Comments