बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय में एक युवक को चोरी करना उस समय महंगा पड़ गया जब भीड़ ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर तालिबानी सजा भी दी. गनीमत रही कि कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों ने पिटाई से मना किया और इस तरह युवक की जान बच गई. बाद में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उसकी जान बचाई. पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास हुई.

बताया जा रहा है कि मंझौल निवासी रामचंद्र झा आज एक केस की तारीख तय करने बेगूसराय आ रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वह गाड़ी से उतरकर कोर्ट की ओर आ रहे थे, आरोपी ने उनका मोबाइल छीन लिया और भागने लगा. लेकिन रामचंद्र झा के चिल्लाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पिटाई शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस के पहुंचने के बाद युवक को किसी तरह भीड़ से बचाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.