बाढ़(BADH): एनडीए में आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद खिंचतान मचा हुआ है.  इस बीच बीजेपी नेताओं को विश्वास है कि NDA सरकार कार्यकाल पूरा करेगी. बाढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि NDA गठबंधन की सरकार में अपनी कार्यकाल पूरा करेगा. आगामी लोक सभा और विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही एनडीए लड़ेगा. ये बातें पटना में सियासी घमासान के बीच बाढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कही. बाढ़ के डाक बंगला में जनता दरबार में कार्यकर्ता को हर घर तिरंगा ले कर जाने का दिशा निर्देश भी जारी किया गया है. विधायक ने बताया कि बाढ़ विधानसभा में हर घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त तक लहराता हुआ नजर आएगा. उन्होंने सरकार की स्थिरता पर कहा कि हर दल अपनी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाता है,पर बिहार में एनडीए की सरकार पूरा पांच साल पूरा करेगी. उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री से कई बिंदु पर बात हुई है.  सरकार में कहीं कोई  दिक्कत नहीं है.