टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें मिताली राज के जीवन के क्रिकेट में इन्टरेस्ट से लेकर उनकी कठिनाई और महिला क्रिकेट के लिए उनकी और टीम की लड़ाई को दिखाया गया है. मिताली का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने निभाया है. वहीं उनके कोच की भूमिका में विजय राज हैं. यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी.  

ये भी पढ़ें:

ब Whatsapp के Group कॉल में कर सकेंगे किसी को भी Mute, जल्द आने वाला है ये फीचर

मिताली राज के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

बता दें कि मिताली राज ने अपने 23 सालों के क्रिकेट कैरियर में 10, हजार से भी ज्यादा वनडे रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. साथ ही सबसे महिला क्रिकेट में लंबे समय तक कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उन्होंने अभी हाल ही में क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है. जिसके बाद से फैंस उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकानाएं दे रहे हैं. मिताली राज के साथ ही झूलन गोस्वामी की भी बायोपिक बन रही है, उसका नाम ‘चकदा एक्सप्रेस’ है. उस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं.