रांची(RANCHI): मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इटकी मंडल के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, झामुमो और राजद के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही मांडर में उप चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष में विकास के कार्य तो नहीं हुए, मगर सत्ता में बैठे दलों ने अपना खूब विकास किया. कांग्रेस और झामुमो जैसी पार्टियां पैसे और परिवार के लिए राजनीति करती हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर के पक्ष में वोट देकर चोट करना है.

ये भी पढ़ें:

क्या है करण जौहर की फिल्म 'जुग-जुग जीयो' का विवाद, रांची से इसके कनेक्शन को जानिये

“हेमंत सरकार ने सिर्फ लूटा है”

उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष के कार्यकाल में हेमंत सरकार ने राज्य को लूटा है. सत्ता का दुरुपयोग कर अपने, अपने परिवार और प्रतिनिधियों के नाम से खदान की लीज ली गई, उद्योग के नाम पर जमीन का लीज लिया. उन्होंने कहा कि चोरी, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म के मामले बढे हैं. जो सुरक्षा नहीं दे सकते हैं उन्हें वोट नहीं देना है. ब्लॉक, अंचल, थाना और जिला स्तर के कार्यालयों में लूट मची है. बिना पैसे के कोई काम नहीं होता, ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है. जो राज्य की चिंता नहीं करते वैसे लोगों को सबक सिखाना है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ लूट मची है. कोयला बालू और अन्य खनिज संपदा की लूट मची है. उन्होंने कहा कि झारखंड को लूट कर तिजोरी भर रहे हैं. ऐसी लुटेरी सरकार को विदा करना है. मांडर से विकास विरोधी कांग्रेस, झामुमो को इस बार मुक्त करना है.

“जांच अधिकारियों के खिलाफ और दर्द हेमंत सरकार को हो रहा”

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य निर्माण से पूर्व केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी किंतु झारखंड को अलग राज्य का दर्जा कभी नहीं दिया. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य के सपने को साकार किया. जिसे भारतीय जनता पार्टी ने सजाने और संवारने का काम किया. गांव-गांव तक सड़क पुल पुलिया बनाया गया. उन्होंने कहा कि हम जो बोलते हैं वह करते हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गरीब किसान को देखते हुए योजनाएं बना रहे हैं. गंगोत्री कुजूर को एक एक वोट देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक सचिव स्तर के पदाधिकारी पर छापा पड़ा किंतु दर्द हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस और झामुमो को सर्वाधिक हुआ. जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच से सरकार डर रही है, इसलिए विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यह मौका है कांग्रेस और झामुमो को सबक सिखाने का.