टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का पिछले कई दिनों से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हिंसक होते भी नजर आया है. इसको लेकर बिहार में प्रदर्शनकारियों और छात्र संगठनों ने बिहार बंद का भी आहवाहन किया था. इसके बाद आज भारत बंद बुलाया गया है. इसको लेकर किसी संगठन ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन देश के कई राज्यों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं. अग्निपथ योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया.

भारत बंद को लेकर झारखंड में बंद रहेंगे स्कूल

भारत बंद को देखते हुए आज झारखंड में सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. झारखंड के शिक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल को बंद किया गया है.

यह भी पढ़ें

विवादों के बीच भारत के तीनों सेनाओं में इस दिन से शुरू हो जाएगी अग्निवीरों की बहाली

बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा आज भी बंद

विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिहार में दो दिन पहले से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. अब आज भारत बंद के बाद बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही कई जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवान काफी मुस्तैदी से आने जाने वाले यात्रियों को चेक कर के ही स्टेशन परिसर में आने दे रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार के उपद्रव को टाला जा सके. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी और रेल पुलिस के जवान स्टेशनों पर घूम घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे है.

इन जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

इंटरनेट सेवा कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा

इसे भी पढ़ें 

अग्निपथ योजना के तहत बहाली के लिए भारतीय वायु सेना ने जारी की गाइडलाइंस

भारत बंद के कारण अलर्ट पर पंजाब पुलिस

सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई नई अग्निपथ योजना के खिलाफ पंजाब पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. पंजाब में सभी बड़े कोचिंग संस्थानों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

दिल्ली- गुरुग्राम  बॉर्डर जाम

दिल्ली में भी भारत बंद का असर देखा जा रहा है. दिल्ली की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इसी वजह से दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार गई हुई है.

पंजाब, हरियाणा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

साथ ही हरियाण में भी सेना की अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है. हर चप्पे चप्पे पे पीलिस की तैनाती की गई है.