जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) – नशा एक अभिशाप है. नशे के लिए समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम) सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है. यह एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का जीवन बद से बदतर बन जाता है. नशे में लोग अक्सर ऐसा काम कर देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें जिंदगी भर झेलना पड़ता है. आज-कल युवाओं के बीच नशा करना फैशन हो गया है. युवा इसे स्टाइल स्टेटमेंट मानते हैं. चार यार मिलकर नशा करते हैं. जिसे वे फ्रीडम कहते हैं. इस फ्रीडम का मजा लेते-लेते वे जुर्म की दुनिया में दाखिल हो जाते हैं. ऐसा ही मामला जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां तीन दोस्तों ने बैठ कर नशा किया. नशे की हालत में तीनों के बीच किसी बात को लेकर बकझक हुई. फिर दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि इन तीनों की दोस्ती रांची नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी.

यह भी पढ़ें:

दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला था युवक, आधी रात ऑटो से मिला श'व, ह'त्या की आशंका  

क्या है मामला

आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त नशे के आदी थे. दोस्त आसिफ राजा, शाहरुख आलम, असगर अली की दोस्ती रांची नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी. वहां से लौटने के बाद तीनों ने शाहरुख के घर पर नशा करने की योजना बनाई. 16 जून को सुबह 10.30 बजे असगर अपने घर ने निकला. सभी ने शाहरुख के घर पर नशा किया. इसी बीच किसी बात को लेकर तीनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. असगर जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर पर चोट लग गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसिफ और शाहरुख ने उसे बाइक पर बिठाया और नेचर पार्क के पास एक ऑटो में बिठाकर फरार हो गए.

मामले का खुलासा

जमशेदपुर के आजादनगर थाना के नेचर पार्क के पास असगर अली की हत्या के मामला का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने गोलमुरी टुईलाडूंगरी निवासी आसिफ राजा और जवाहरनगर रोड नंबर 15 मो शाहरुख आलम को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर