रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में कटहल मोड़ से दलादली चौक तक की सड़क को चौड़ा और मजबूत किया जायेगा. इसकी स्वीकृति पथ निर्माण विभाग ने दे दी है. आपको बता दें कि इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूती में 18.11 करोड़ की लागत लगेगी.
ये भी देखें:
तिरंगा के संबंध में RSS का विचार क्यों अब हो रहा वायरल, जानिए क्या चल रहा सोशल मीडिया में
दरअसल, कटहल मोड़ की सड़क रिंग रोड में मिलती है, जिसके वजह से इसमें हमेशा जाम रहता है. वहीं, सड़क के चारो ओर दुकान और मकान भी बन रहे हैं. जिसे देखते हुए ही सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार की गयी है. सड़क बनाने के लिए जमीन भी खरीदी जायेगी और उन्हें मुकम्मल मुआवजा भी दिया जायेगा. इसके अलावा बिजली पोल इत्यादि सहित यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य भी किया जायेगा. इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40 फीसदी व 2023-24 में 60 फीसदी रोड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

Recent Comments