रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पांचवें दिन सदन के बाहर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य के कुछ स्कूलों में प्रार्थना, शुक्रवार की छुट्टी, गौ तस्करी इन सब मुद्दों पर सदन में सरकार चर्चा नहीं करवा रही है. राज्य में हो रहे खनिज संपदा की जमकर लूट पर बाबूलाल ने कहा कि राज्य का खनिज बांग्लादेश में जा रहा है. सरकार इन सब मुद्दों पर भी चर्चा नहीं कर रही है. राज्य की विधि-व्यव्स्था पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में ड्यूटी कर रही महिला दरोगा संध्या तोपनो की गौ तस्करों के द्वारा हत्या करा दी जा रही है. सरकार इस पर भी चर्चा नहीं कर रही है.
विपक्ष लगातार कर रहा हंगामा
बता दें कि बीजेपी इन मुद्दों को लेकर लगातार सदन में हंगामा कर रही है. आज बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया. इससे पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के कार्यालय का घेराव किया. बीजेपी विधायक अपने चार विधायकों के निलंबन वापसी की मांग कर रहे थे. बता दें कि विधानसभा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने भाजपा के चार विधायको को सदन से निलंबित कर दिया था. स्पीकर द्वारा भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह, ढूल्लू महतो और जेपी पटेल को निलंबित किया गया था. हालांकि, आज बीजेपी के विरोध और स्पीकर के कार्यालय घेराव के बाद स्पीकर ने चारों निलंबित विधायकों को सदन में आने की अनुमति दे दी है.
Recent Comments