पटना(PATNA): पटना कोर्ट पेशी के बाद निजी आवास पर जाना पूर्व सांसद आनंद मोहन को महंगा पड़ गया. उनका फोटो वायरल होने के बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. गोपालगंज के डीएम की हत्या के मामले में सजायाफ्ता आनंद मोहन को उनके निजी आवास सहित अन्य जगहों पर ले जाने के मामले में एसपी ने के छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.  यह सभी पुलिसकर्मी आनंद मोहन को सहरसा से लेकर पटना पहुंचे थे.

दरअसल सजायाफ्ता आनंद मोहन बीते 12 अगस्त को पेशी में पटना गए थे. पेशी के बाद सहरसा जेल जाने की बजाय वो अपने पटना स्थित निजी आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. जिसके बाद उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह ने मुख्यालय डीएसपी को जांच का आदेश दिया था. जांच में सत्यता पाने जाने पर एसपी ने 6 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.