टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत गणराज्य को आज नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान की आज काउंटिंग होनी है. शाम तक रिजल्ट आ जाएगा. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया गया. वहीं साझा विपक्ष के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा बनाए गए थे. 18 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रपति चुनाव के तहत मतदान कराया गया.
देश में पहली बार एक आदिवासी महिला को एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया और यह पूरी संभावना है कि द्रौपदी मुर्मू चुनाव भारी मतों से जीतेंगे. क्योंकि कई अन्य दलों ने भी उनका समर्थन किया है.
राष्ट्रपति के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और विधानसभा के निर्वाचित सदस्य हिस्सा लेते हैं.झारखंड में एनडीए के अलावे सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया. एनसीपी के एकमात्र विधायक कमलेश सिंह ने भी द्रौपदी मुर्मू को पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर वोट किया यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की.
भारतीय गणराज्य में राष्ट्रपति का पद बहुत महत्वपूर्ण है केंद्र और राज्य के बीच संघीय शासन व्यवस्था में राष्ट्रपति एक गार्जियन की भूमिका निभाते हैं. जो भी राष्ट्रपति चुने जाएंगे वह 25 जुलाई को देश के सर्वोच्च पद की शपथ लेंगे. मालूम होना चाहिए कि 1977 में नीलम संजीवा रेड्डी ही एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हुए जो निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
Recent Comments