धनबाद(DHANBAD): धनबाद के राजगंज में सोमवार की आधी रात को बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. एक साथ तीन वाहन टकरा गए. इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
आधा दर्जन लोग गंभीर बताए गए हैं. दरअसल, जामताड़ा के नाला और कुंड हित से सोमवार की शाम 4:00 बजे दो बसें बोकारो के लालपनिया स्थित लुगू बुरु के लिए रवाना हुई .बसों में आदिवासी समाज के सौ से अधिक लोग सवार थे.
जीटी रोड पर सोमवार की आधी रात को राजगंज के फ्लाई ओवर के पास आगे चल रहे अज्ञात वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से एक बस उसे टकरा गई. इसके बाद दूसरी बस के चालक ने भी संतुलन खो दिया और पहली बस से उसकी टक्कर हो गई. सभी घायलों को धनबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग सरना धर्म महासम्मेलन में भाग लेने के लिए जामताड़ा से बोकारो के लालपनिया जा रहे थे.
दुर्घटना के बाद की चीख पुकार मच गई. हादसे में सबसे आगे चल रहा वाहन फरार हो गया. जबकि पीछे की दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री सीट से नीचे गिर पड़े. हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कराया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
                            
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments